रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर से पुलिस कर सकती है पूछताछ

KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव आया दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं| बीते दिनों एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था| इस मामले में एल्विश फंसते जा रहे हैं| राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी| मामले को लेकर खबर आ रही है कि यूट्यूबर को एक बार फिर पुलिस द्वारा तलब किया जा सकता है|

बड़ा सवाल: सांप के जहर से तो इंसान की मौत हो जाती है, फिर रेव पार्टियों में  इसका नशा कैसे किया जाता है?। snake venom A person dies due to this then

पुलिस फिर कर सकती है पूछताछ

एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पुलिस सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुला सकती है| पुलिस यूट्यूबर को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है| वहीं कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से तीन के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग भी कर सकती है| वहीं रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एल्विश का इन गिरफ्तार आरोपियों के साथ कोई संबंध है या नहीं| रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें रैकेट के बारे में पता लगाने के लिए राहुल सहित कम से कम तीन आरोपियों से पूछताछ करने की जरूरत है| हमारे पास कुछ सबूत हैं और हम गिरफ्तार आरोपियों और एल्विश यादव के बीच कनेक्शन तलाशने की कोशिश में जुटे हुए हैं.,”

एल्विश ने सभी इल्जामों को बताया था बेबुनियाद

पिछले हफ्ते सांप के जहर सप्लाई मामले में नाम आने के बाद पुलिस ने एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोक लिया था. हालांकि बाद में एल्विश को छोड़ दिया गया था. वहीं इससे पहले एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनके खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद हैं. एल्विश ने वीडियो में कहा था, “मैं सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में| जितने आरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और इनमें एक प्रतिशत भी में सच्चाई नहीं है|”

मेनका गांधी के खिलाफ करेंगे मुकदमा

एल्विश ने बाद में मेनका गांधी पर भी पलटवार करते हुए कईं पोस्ट किए थे और कहा था कि वह मेनक गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे|

About Post Author