रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने शख्स को जड़ा थप्पड़, देखें ये वीडियो

KNEWS DESK- बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव अक्सर चर्चा में बने रहते हैं| वहीं बीते रविवार को यूट्यूबर ने रेस्टोरेंट में एक शख्स के जोरदार थप्पड़ जड़ा, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स एल्विश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं|

वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश गुस्से से तिलमिलाते हुए एक शख्स को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं| जब वो व्यक्ति यूट्यूबर पर पलटवार करने के लिए उठता है तब एल्विश फिर से उससे बहस करने लगते हैं| फिर एल्विश के दोस्त उनको रेस्टोरेंट से बाहर ले जाते हैं|

अब इस मामले पर एल्विश यादव ने अपनी सफाई पेश की है| उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने गाली दी तभी मैंने उसे थप्पड़ मारा| एल्विश ने कहा- देखो मामला ये है कि न मुझे लड़ाई का शौक है और न ही हाथ उठाने का| मैं अपने काम से काम रखता हूं और नॉर्मल चलता हूं| जो फोटो खिंचवाने को कहता है, हम चाहते हैं आराम से खींचे लेकिन जो पीछे से कमेंट करता है, उसे हम नहीं छोड़ते| हमारे साथ पुलिस और कमांडो थे| हमने कुछ गलत नहीं किया है, यह पर्सनल था| उसने मुझपर पर्सनल कमेंट किया, मैंने खुद जाकर उसे थप्पड़ मार दिया| मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं ऐसा ही हूं|

एल्विश यादव की वायरल हो रही थप्पड़ वाली वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स के जरिये यूट्यूबर को ट्रोल कर रहे हैं| एक यूजर ने लिखा- ये एक स्त्रीद्वेषी गुंडा है| यह उसकी वीडियो से ही पता चल जाता है, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है| दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों को इस तरह के छपरियों को आदर्श मानना बंद कर देना चाहिए| इसी तरह और भी यूजर्स ने कमेंट के जरिये एल्विश की आलोचना की|