केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दंगे में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से की मुलाकात,बोले-“यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है”

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी 

उत्तराखंड – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने बीते 8 फरवरी गुरुवार के दिन बनभूलपुरा के मालिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हुए पथराव और उसके बाद हुए उपद्रव व दंगे में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

आखिर इतनी बड़ी मात्रा कहां से आए पेट्रोल बम और पत्थर 

आपको बता दें कि इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है, आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बनभूलपुरा में पेट्रोल बम और पत्थर कहां से आए | उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

दंगाइयों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। असामाजिक तत्व अब ज्यादा दिन पुलिस के आगे नहीं टिक पाएंगे, उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और कानून अपना काम कर रहा है।

About Post Author