कैंसर से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़ का पति शोएब ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा – ‘रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार’

KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. साल 2025 उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं दीपिका को जब लिवर कैंसर होने का पता चला, तो उनके फैंस और परिवार दोनों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं थी. हालांकि, अब वह इलाज के बाद धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं.

शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन रखा, जिसमें एक फैन ने दीपिका की हेल्थ के बारे में पूछा. शोएब ने जवाब देते हुए बताया कि “कल ही दीपिका के ब्लड सैंपल दिए गए हैं. डॉक्टर ने दो महीने बाद सैंपल देने को कहा था. अब रिपोर्ट्स का इंतजार है. यह वक्त हमारे परिवार के लिए थोड़ा डरावना है, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा. ईश्वर की कृपा से सब अच्छा ही होगा.” उन्होंने कहा कि जैसे ही ब्लड रिपोर्ट्स आएंगी, वह फैंस को इसका अपडेट जरूर देंगे.

दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है और अब वह टारगेटेड ओरल थैरेपी ले रही हैं, ताकि कैंसर दोबारा न लौटे. हालांकि, इस इलाज के दौरान उन्हें कई साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ रहे हैं.

साइड इफेक्ट्स से परेशान, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

दीपिका ने अपने व्लॉग्स में बताया था कि इलाज के चलते उनके बाल झड़ने लगे हैं, जिसके लिए उन्हें हेयर पैच लगवाना पड़ा. इसके अलावा उनका थायरॉइड लेवल भी गड़बड़ा गया है और इम्युनिटी कमजोर हो गई है. उन्हें मुंह में छाले और कमजोरी की भी शिकायत है. इसके बावजूद दीपिका बेहद पॉजिटिव सोच के साथ अपनी रिकवरी जारी रख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQgmldUDYjb/

स्टेज 2 लिवर कैंसर का हुआ था पता

मई 2025 में दीपिका को लगातार पेट दर्द की शिकायत थी. जांच कराने पर पता चला कि उनके लिवर में कैंसर वाला ट्यूमर है, जो स्टेज 2 पर था. डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया, जिससे ट्यूमर हटा दिया गया. तभी से दीपिका का इलाज और कीमोथैरेपी चल रही है.