बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की

KNEWS DESK  मणिपुर में करीब 3 महीने से हिंसा देखने को मिल रही है. वहां आदिवासी के दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. यह हिंसा अभी भी जारी है, लेकिन एक बार फिर मणिपुर में हालात बेकाबू होने लगे हैं. हाल ही इस घटना का एक विडियो सामने आया हैं  जहा पर  एक समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर  परेड कराया जा रहा हैं | इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को  शर्मशार कर दिया है. इस  घटना के  बाद से लोग आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के कई कलाकार का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की मांग की है.

रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया  

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने मणिपुर में  हुई खौफनाक घटना  पर गुस्सा जाहिर किया है. रिचा चड्ढा ने वीडियो को लेकर किए अपने पोस्ट में इसे “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” करार दिया.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मणिपुर में हुई  महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जाहिर करते हुए और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर पर  लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे.’

 

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट पर लिखा डियर भारतीय हम यहां कब पहुंचे?

उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध किया , “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुईय शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?

रेणुका शहाणे ने सरकार की विफलता की ओर इशारा किया

अभिनेत्री  रेणुका शहाणे ने हिंसा को कंट्रोल करने में सरकार की विफलता की ओर इशारा किया और सवाल किया कि क्या मणिपुर में अत्याचारों को रोकने वाला कोई नहीं है. उन्होंने लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!”

पुलिस बोली- आरोपियों की तलाश जारी
मणिपुर पुलिस ने बताया- वीडियो में भीड़ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करती दिख रही है। महिलाएं रो रही हैं और भीड़ से गुहार लगा रही हैं। नांगपोक साकमई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।

About Post Author