‘बिग बॉस 18’: ग्रैंड फिनाले से पहले मेकर्स पर उठे सवाल, एक्स कंटेस्टेंट का बड़ा खुलासा

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे शुरू होने वाला है। यह सीजन अपने रोमांचक टास्क, रिश्तों के उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित मोड़ों के कारण पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। लेकिन अब जब शो अपने अंतिम पड़ाव पर है, एक बार फिर मेकर्स पर पक्षपात और शो को मैनिपुलेट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

शो की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वालों में इस बार सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 की प्रतिभागी अर्चना गौतम ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने इस विवाद को और गहरा दिया है।

अर्चना गौतम का खुलासा: ‘एडिटिंग के जरिए दिखाया गलत’

बिग बॉस 16 की चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने अपने सीजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बड़ा दावा किया है। इस वीडियो के साथ अर्चना ने कैप्शन में लिखा:“मुझे तब कहा गया था कि निमृत के माथे पर ‘बेकार’ लिखो, लेकिन एपिसोड में ऐसा दिखाया गया कि मैंने अपने हिसाब से निर्णय लिया। मेकर्स ने एडिटिंग के जरिए पूरी बात ही बदल दी।”

Archana Gautam

अर्चना का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स शो को मैनिपुलेट करते हैं और कंटेस्टेंट्स को ऐसे पेश करते हैं, जैसा वे चाहते हैं। उनका दावा है कि दर्शकों तक सही तस्वीर नहीं पहुंचाई जाती, जिससे शो की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।

पक्षपात और फिक्सिंग के आरोप

‘बिग बॉस 18’ के दौरान भी मेकर्स पर पक्षपात करने और कंटेस्टेंट्स को फेवर करने के आरोप लगते रहे हैं। फैंस का कहना है कि कुछ प्रतियोगियों को जानबूझकर टॉप 6 में पहुंचाया गया है, जबकि काबिल प्रतिभागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

प्रमुख आरोप:

  1. वोटिंग में हेरफेर: फैंस का मानना है कि जिन कंटेस्टेंट्स को दर्शकों का सपोर्ट नहीं मिल रहा, उन्हें मेकर्स ने बचा लिया।
  2. पूर्वनिर्धारित विजेता: सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि शो का विजेता पहले से तय है और बाकी सब सिर्फ एक ड्रामा है।
  3. मीडिया मैनिपुलेशन: प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया टास्क में कुछ कंटेस्टेंट्स को फेवर किए जाने की बात भी कही गई है।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

अर्चना गौतम के बयान के बाद फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। #BiasedBiggBoss और #FakeRealityShow जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

मेकर्स की चुप्पी

फिनाले से पहले इन आरोपों के बावजूद मेकर्स ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हर सीजन में मेकर्स की निष्पक्षता पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन शो की लोकप्रियता हमेशा इन विवादों से ऊपर रही है।

About Post Author