Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर के ‘भोलेपन’ पर उठे सवाल, करणवीर मेहरा ने दिखाया आईना

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 में एक बार फिर टाइम गॉड का टास्क हुआ, लेकिन इस बार का टास्क कुछ खास कारणों से सुर्खियों में रहा। घरवालों के बीच झगड़े और एक कंटेस्टेंट के पूल में गिरने के बाद बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया और घरवालों को सजा दी। इसके साथ ही बिग बॉस ने टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को एक बड़ी पावर दी, जिससे कई नए घटनाक्रम सामने आए।

टाइम गॉड टास्क में बवाल

बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ से मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस ने घरवालों को अगला टाइम गॉड चुनने के लिए पेंटिंग बनाने का टास्क दिया। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया था, और पेंटिंग बनाने के बाद जिस टीम की कला को वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा ने सबसे अधिक पसंद किया, वही टीम अगला टाइम गॉड बनने के लिए दावेदार बन सकती थी। लेकिन टास्क के दौरान घरवालों के बीच झगड़े बढ़ गए, जिसमें करणवीर मेहरा, रजत दलाल और सारा खान के बीच बहस हो गई।

रजत का पूल में गिरना

झगड़े के दौरान अचानक रजत दलाल का बैलेंस बिगड़ा और वह स्विमिंग पूल में गिर गए। सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे कि यह गिरावट करणवीर मेहरा के धक्के की वजह से हुई। इस घटना ने सोशल मीडिया पर करणवीर के एविक्शन को लेकर चर्चा शुरू कर दी, जिससे उनका नाम ट्रेंड करने लगा।

https://x.com/Bigboss_pr0/status/1868710109465264151

बिग बॉस ने लिया कड़ा कदम

रजत की गिरावट और घरवालों के बीच बढ़ते झगड़ों को देखते हुए बिग बॉस ने टाइम गॉड के टास्क को रद्द कर दिया और सभी घरवालों को सजा दी। बिग बॉस ने वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को विशेष अधिकार दिए, जिसके तहत वह अगले टाइम गॉड के लिए टीम का चुनाव कर सकते थे। अविनाश ने टीम ‘ए’ को चुना, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर शामिल थे। इसके अलावा, बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया की सफाई करने की सजा भी दी।

करणवीर को मिली राहत

हालांकि, एक राहत की खबर यह थी कि इस घटना के बाद भी करणवीर मेहरा को बेघर होने से बचा लिया गया। उनकी टीम को अगला टाइम गॉड बनने का मौका मिला, जिससे करणवीर को थोड़ी राहत मिली।

अविनाश को मिली सुपर पावर

इसके अलावा, नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी अविनाश मिश्रा को एक विशेष पावर मिली थी। आमतौर पर टाइम गॉड को सिर्फ दो लोगों से नॉमिनेशन की पावर छीनने का अधिकार होता है, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें तीन लोगों की नॉमिनेशन पावर छीनने का मौका दिया। इसके चलते अविनाश ने दिग्विजय, चाहत और कशिश कपूर से उनकी नॉमिनेशन पावर छीन ली थी, जो कि एक अहम घटनाक्रम था।

About Post Author