Bigg Boss 18: तजिंदर पाल सिंह बग्गा की शायरी का जादू, सारा अरफीन खान से फ्लर्टिंग ने शो में बिखेरा रोमांच

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 का खेल रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। घर के सदस्य जैसे-जैसे एक-दूसरे को जान रहे हैं, वैसे-वैसे रिश्ते और भी दिलचस्प होते जा रहे हैं। जहां कुछ सदस्य बहस और झगड़ों से माहौल गरमा रहे हैं, वहीं कुछ ने दिल के जज्बातों को शायरी के जरिए बयां करना शुरू कर दिया है। इस बार शायराना अंदाज में नजर आ रहे हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा, जिन्होंने अपनी शायरी से सभी का ध्यान खींच लिया है।

Salman Khan Bigg Boss 18 Tajinder Singh Bagga Draws Interesting Parallels  Between World Of Acting And Politics - Entertainment News: Amar Ujala - Bigg  Boss 18:'हर राजनेता लोकप्रियता पाने के लिए भूखा

करणवीर मेहरा को दी शायरी में टक्कर

बिग बॉस हाउस में शायरी के बादशाह कहे जाने वाले करणवीर मेहरा की शायरी अब तक सभी का दिल जीत रही थी, लेकिन बीते रविवार के एपिसोड में तजिंदर पाल ने उन्हें टक्कर दी। शनिवार के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने घरवालों से मुशायरा करवाया था, और इसका असर रविवार तक बरकरार रहा। तजिंदर पाल ने अपनी शायरी से न केवल करणवीर को जवाब दिया, बल्कि घरवालों को भी अपने अंदाज से खूब हंसाया।

सारा अरफीन खान के साथ फ्लर्टिंग

शायरी के बाद तजिंदर का दूसरा अंदाज सारा अरफीन खान के साथ फ्लर्टिंग में नजर आया। सारा ने जब उनसे पूछा कि वह इतने एक्टिव कैसे हो गए, तो तजिंदर ने हंसते हुए कहा, “अब तुम्हारे और मेरे बीच में अरफीन की दीवार नहीं है, इसलिए तुम्हें देखकर शेर याद आ रहे हैं।” सारा की ये बात सुनते ही तजिंदर ने सारा के लिए एक शेर भी पेश किया। सारा के इस फ्लर्टिंग मूव पर घर के बाकी सदस्य भी खूब मजे लेते नजर आए।

तजिंदर की शायरी ने जीता दर्शकों का दिल

तजिंदर के शायरी के इस अंदाज ने दर्शकों को प्रभावित किया है। जहां अब तक तजिंदर को शो में कम ही एक्टिव देखा गया था, अब उनके इस नए अंदाज ने उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह दिला दी है। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि तजिंदर आने वाले एपिसोड्स में भी इसी तरह रोमांच बनाए रखेंगे और शो में और भी मनोरंजन का तड़का लगाएंगे।

बिग बॉस 18 में नया ट्विस्ट

शो का ये नया ट्विस्ट दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, जहां एक ओर तीखी बहसें होती हैं, वहीं दूसरी ओर शायरी और फ्लर्टिंग का ये अंदाज बिग बॉस के इस सीजन में एक ताजगी लेकर आया है। तजिंदर के शायराना अंदाज और सारा के साथ उनके फ्लर्टिंग मूव ने बिग बॉस 18 को और भी दिलचस्प बना दिया है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आगे के एपिसोड्स में तजिंदर और सारा की केमिस्ट्री क्या रंग लाएगी।

About Post Author