KNEWS DESK- टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली के किरदार को काफी पसंद किया जाता है| सीरियल को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलता है| सीरियल में रुपाली की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी भाती है| वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली ने बताया कि सीरियल में उनकी भूमिका का कनेक्शन पीएम मोदी से है|
आपको बता दें कि रुपाली गांगुली बंगाली-मराठी कल्चर में पली बढ़ी हुई हैं| उनका गुजराती भाषा से दूर -दूर तक कोई नाता नहीं था| जबकि सीरियल अनुपमा में एक्ट्रेस गुजराती महिला की भूमिका निभा रही हैं| एक इंटरव्यू में अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुपमा के किरदार पर काम करते समय उन्होंने पीएम मोदी की मदद ली थी| उन्होंने पीएम मोदी की गुजराती भाषा से अनुपमा का लहजा सीखा|
उन्होंने बताया कि जिस तरह से हिंदी में भाषण देते हुए पीएम मोदी कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसका अंदाज गुजराती होता है| वैसे ही अनुपमा भी गुजराती लहजे के साथ हिंदी बोलने का प्रयास करती है| सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि गुजराती सीखने के लिए उन्होंने उनके पड़ोसी की भी मदद ली थी|
पीएम मोदी से मिल चुकी हैं रुपाली
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुए कंटेंट क्रिएटर्स अवार्ड में रुपाली गांगुली को भी इनवाइट किया गया था| एक्ट्रेस बतौर जूरी इस इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की| इसकी जानकारी रुपाली ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और एक लम्बा- चौड़ा पोस्ट लिखकर पीएम मोदी की तारीफ भी की थी|