गिरगिट देखकर कांप जाते हैं अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति 15 में बताया किस्सा

KNEWS DESK :– बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जनता है | अमिताभ ने अपने करियर में एक से बड़ी एक हित फ़िल्में की हैं| लेकिन कोई ये मानेगा की इतना बड़ा स्टार गिरगिट से डरता है|यकीन करना मुश्किल है लेकिन अमिताभ ने इस बात खुलासा खुद अपने कौन बनेगा करोड़पति 15 शो में किया है साथ ही मज़ेदार किस्सा भी शेयर किया है आइये आपको बताते हैं|

 

 ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ 

25 लाख लेकर हर्षा वर्मा के खेल क्विट  करने के बाद सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में फिर एक बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड हुआ और इस राउंड में सबसे जल्द जवाब देकर पहले के खेलने का मौका सागर मिश्रा को मिला और वो हॉटसीट पर बैठने आए| हॉटसीट पर बैठने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने सागर और उनके परिवार का केबीसी 15 के मंच पर स्वागत किया तो इस मौके पर सागर ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन से न मिलने के लिए उनसे माफी मांगी|  वो फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद अमिताभ बच्चन से मिलने के बजाए, अपनी मां से मिलने गए |

सागर ने बताया कि उनकी मां 20 साल से केबीसी में आने का सपना देख रही थीं| उनकी बातें सुनने के बाद बिग बी ने सागर से कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है और जो उन्होंने किया वो वाकई में बहुत अच्छी बात है| इस दौरान जब पहले सवाल के बाद अमिताभ बच्चन ने सागर से ये सवाल पूछा कि क्या उन्हें गिरगिट से डर लगता है? तब सागर ने बताया कि उन्हें गिरगिट से ज्यादा डर नहीं लगता, लेकिन उनकी मां गिरगिट से बहुत डरती है |

गिरगिट से डरते हैं अमिताभ बच्चन

सागर की बात सुनकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि  मैं आपको कुछ बताऊं, आपकी और मेरी सोच काफी मेल खाती है| मुझे भी गिरगिट से बहुत डर लगता है| ज्यादातर वो बाहर आता है और चुपचाप पेड़ों पर खड़ा हो जाता है, जब तक वो खड़ा रहता है, तब तक तो ठीक है लेकिन जब गिरगिट अपनी गर्दन ऊपर-नीचे करता है, तो मैं डर जाता हूं| अमिताभ बच्चन कहते हैं की मुझे ऐसा लगता है कि वो मेरे से कह रहा है कि मैंने तुम्हें देखा है अगर तुम मेरे करीब आओगे तो मैं तुम्हें खा जाऊंगा|