रक्षाबंधन में अपनी बहन को गिफ्ट में दे ये किफायती स्कूटर्स, जानिये विस्तार में

KNEWS DESK :- रक्षाबंधन में अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट देने का सोच रहे हैं| तो आप एक बार ये स्कूटर्स के बारे में जान ले| बहुत ही किफायती कीमत में खरीद सकते हैं और अपनी बहन को खुश कर सकते हैं| साथ ही पिक एंड ड्रॉप का झंझट खत्म ही हो जाएगा | आपको 85 हजार रुपये के अंदर आने वाली पॉपुलर स्कूटर्स के बारे में बताते हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद हो सकता है|

 85 हजार रुपये में आने वाले स्कूटर 

आज हम आपको 85 हजार रुपए में आने वाले स्कूटर्स के बारे में बतायेंगे | इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को इन किफायती स्कूटर्स में से कोई स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं जो आपकी बहन के लिए काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है साथ ही आपकी बहन खुश भी हो जाएँगी | किफायती रेंज में आप अपनी बहन को हौंडा का Honda Activa 6G दे सकते हैं | या फिर Suzuki Access 125 के बारे में सोच सकते हैं| TVS Jupiter भी इन किफायती रेंज में शामिल है| आपको सभी के फीचर्स के बारे में बताते हैं|

Honda Activa 6G

इस साल के शुरुआत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6g स्मार्ट की वेरिएंट को लॉन्च किया था, जो बिना चाबी के स्टार्ट होने वाली है। स्कूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये रखी गई है। इसके साथ एक्टिवा रेंज तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और एलॉय के साथ स्मार्ट की में उपलब्ध है। अगर आप अपनी बहन के लिए रोजाना इस्तेमाल करने के लिए नई स्कूटर देना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपकी बहन इस तोहफे से जरुर खुश हो जाएगी|

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 को नए डुअल टोन कलर ऑप्शन मिले हैं। इसे पर्ल मिराज व्हाइट रंग कहा जाता है और ये 4 अगस्त 2023 से स्पेशल एडिशन के साथ-साथ राइड कनेक्ट एडिशन वेरिएंट में पेश किया गया था| वर्तमान में बाजार में मौजूद Suzuki Access 125 की कीमत Rs. 79,400 रूपये है|

सुजुकी ने Access 125 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। ये एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता रहेगा, जो 6,750 आरपीएम पर 8.58 बीएचपी की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। ये सीवीटी ट्रांसमिशन के माध्यम से पिछले पहियों पर पॉवर भेजता है।

 TVS Jupiter

TVS Motor Company ने अपनी SmartXonnect तकनीक को और अधिक किफायती वेरिएंट में लाते हुए नया Jupiter 110 ZX ड्रम वेरिएंट लॉन्च किया है। नए TVS JUpiter 110 ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 84,468 रुपये है, जो Jupiter ZX डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये सस्ता है। इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

नए TVS JUpiter ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट में ब्रांड की SmartXonnect तकनीक के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल मिलता है। इस यूनिट को कंपनी पहले भी TVS NTorq सहित अन्य मॉडलों पर पेश कर चुकी है।

 

About Post Author