FIR के बाद एल्विश यादव ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर शख्स को पीटने के पीछे की बताई वजह

KNEWS DESK- यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ दिल्ली के एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-53 के एक मॉल में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी। इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश को कथित तौर पर मारपीट करते देखा जा सकता है। अब इस मामले पर एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर अपना पक्ष रखा है और मारपीट करने के पीछे का कारण बताया है|

यूट्यूबर सागर ठाकुर मैक्सटर्न से मारपीट के बाद एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी| अब इस मामले को लेकर एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर इसकी वजह बताई है| वीडियो में वो कह रहे हैं कि मैंने मारपीट की, उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं| मुझे इतना रिएक्ट नहीं करना चाहिए था| तुरंत गुस्सा आ जाता है, जिनको लगा कि एल्विश की छवि ऐसी नहीं थी, उसने गलत किया, उन सभी से मैं माफी मांगना चाहता हूं| मैं असल में ऐसा नहीं हूं, मार-पिटाई नहीं करता हूं|

यूट्यूबर ने कहा- मैं ऐसा नहीं हूं कि फ़ालतू में मार-पिटाई करो और सोशल मीडिया के पचड़ो में पड़ो, FIR  कटवाओ| मैक्सटर्न ने अपने वीडियो में दावा किया कि गुरुग्राम पुलिस ने उनके आरोपों के खिलाफ, FIR दर्ज नहीं की और जमानती धाराएं लगाई हैं| इस पर एल्विश ने कहा- अगर मैं इतना बड़ा आदमी होता तो तुम्हारी FIR भी नहीं होने देता| तुम गुरुग्राम में आकर मेरे खिलाफ FIR करवा गए|

एल्विश यादव ने आगे कहा- इस मामले में वो अपनी तरफ से भी कार्रवाई करेंगे और जांच में शामिल होंगे| दूर बैठकर गाली देना आसान होता है लेकिन सामने कोई देता है तो गुस्सा आ ही जाता है, जो लोग कह रहे हैं कि ये गलत है उन सभी से मैं माफ़ी मांगता हूं| उस वक्त मुझे जो सही लगा मैंने किया|

About Post Author