KNEWS DESK…. आर्यन खान के ड्रग्स केस में एक के बाद एक नई बातों का खुलासा हो रहा है|आर्यन के ड्रग्स केस में केपी गोस्वामी का नाम सामने आया था| जिसे कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से शामिल किया गया था|अब इस केस में एक नई परत खुल कर सामने आ रही है, कि एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े के साथ ही केपी गोसावी ने ड्रग्स-आन-क्रूज मामले में आर्यन खान को छोड़ने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ की रिश्वत मांगी है|
आपको बता दें कि केपी गोस्वामी ने आर्यन खान के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस में एक सेल्फी ली थी, जो बाद में काफी वायरल हो गई थी|केपी गोसावी ने अपने बयान में सेल्फी लेने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वो अपने दोस्तों को ये फोटो दिखाना चाहते थे|इसीलिए उन्होंने आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी| वहीं सीबीआई ने एफआईआर में यह दावा किया है कि ‘स्वतंत्र गवाह’ केपी गोस्वामी ने आर्यन खान के परिवार से ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपये लेने के लिए साजिश रची|
♦ 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना
सीबीआई ने एफआईआर में ये आरोप लगाया है कि केपी गोस्वामी ने सनविले डिसूजा और अपने समस्त साथियों के साथ मिलकर आर्यन खान के परिवार से धमकी के द्वारा 25 करोड़ रुपये की राशि वसूलने की योजना बनाई थी| सीबीआई के अनुसार, केपी गोस्वामी ने बाद में आर्यन को छोड़ने के लिए गोसावी और डिसूजा ने आपस में बातचीत करके 25 करोड़ रुपये की राशि को घटाकर 18 करोड़ रुपये कर दिया था|उन्होंने 50 लाख रुपये की राशि भी टोकन के रूप में ले लिया था|और बाद में कुछ हिस्सा वापस भी कर दिया था|
सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स के केस से जुड़े आचरण मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और उनके अन्य सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है|जिसके अंतर्गत केपी गोसावी का नाम भी मौजूद है| 25 करोड़ रुपये की योजना बनाने में केपी गोस्वामी, समीर वानखेड़े और सनविले डिसूजा ये तीनों नाम मौजूद हैं , जिसकी पूरी जांच पड़ताल सीबीआई निरंतर कर रही है|