KNEWS DESK– प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन ही कमाल कर दिया वैसे तो पहले से ही फिल्म के अच्छे ओपनिंग कलेक्शन का अनुमान पहले से ही था पर फिल्म ने उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है| स्टार प्रभास फिल्म में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं| कोविड के बाद पठान और के जी एफ 2 के बाद आदिपुरुष तीसरी सबसे अच्छी ओपनर बन गयी है| शुरुआती दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड क्लेक्शन 140-150 करोड़ रुपए हो सकता है| 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म सिर्फ हिंदी स्क्रीनिंग में 36-38 करोड़ रुपए कमा सकती है|
स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई| फैन्स ने जिस तरह दिल खोलकर नई कलयुग की रामायण का स्वागत किया है वो देखने योग है|और प्रभास के पैन इंडिया स्टार होने से फिल्म को अच्छा प्रॉफिट मिला है फिल्म में कास्ट की बात की जाए तो प्रभास के सिवा कोई ऐसे एक्टर नहीं है जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली हो|
‘बाहुबली’ से हिंदी दर्शकों के दिल में अपनी पक्की जगह बना चुके प्रभास को, अपनी तेलुगू मार्किट से भी बहुत प्यार मिलता है| ‘आदिपुरुष’ का ओपनिंग कलेक्शन यह भी इशारा कर रहा है कि फिल्म को हिंदी से ज्यादा बेहतर कमाई तेलुगू में मिलने की उम्मीद है |
एडवांस बुकिंग के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘आदिपुरुष’ के हिंदी वर्जन को बॉक्स ऑफिस पर 30 से 32 करोड़ रुपये तक ओपनिंग मिल सकती है मगर रिपोर्ट्स के अनुमान से फिल्म की कमाई इससे भी ज्यादा होने की उम्मीद है फैंस ने जमकर टिकट्स बुक की|आदिपुरुष को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है|यही नहीं फिल्म को विदेश से भी अच्छी ओपनिंग मिली है प्रभास के फैंस ने विदेश में भी फिल्म को खूब प्यार दिखाया है उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड मिला करके 140 से 150 करोड़ तक पहुंच जाएगा|
लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस
अभी तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है पर फिल्म में रामायण के बदले गए स्वरूप से लोग नाराज़ भी हुए है ,लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है पर अभी तो फिल्म अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है|