चुनाव लड़ने की तैयारी में है यूपी के आधा दर्जन नौकरशाह

उत्कर्ष सिन्हा, एग्जीक्यूटिव एडिटर, के न्यूज़ इंडिया

उत्तर प्रदेश, लखनऊ-  वैसे तो यूपी के नौकरशाहों के ठाठ और ठसक हमेशा से राजा सरीखे रहे हैं, इसीलिए नौकरशाह शब्द का ईजाद भी हुआ था मगर हालिया दिनों में यूपी के नौकरशाहों की राजनीति में रूचि बढ़ी है और प्रशासनिक पारी के बाद वे राजनीतिक पारी शुरू करने में लगे हैं फिलहाल यूपी के करीब आधा दर्जन आईएस और आईपीएस अगले लोकसभा चुनावों में अपने लिए जगह खोजने में व्यस्त हैं सेवानिवृत्ति के फ़ौरन बाद वे देश की संसद में प्रवेश करने की तैयारी में हैं और इसके लिए मनमाफिक पार्टियों में अपने तार जोड़ रहे हैं|

सबसे ज्यादा चर्चा सूबे में नौकरशाही के एक सबसे ताकतवर कुर्सी पर काबिज साहब की है बीते दिनों जिस तरह से उन्होंने अपने गृह जनपद के दौरे किए हैं उसके बाद सत्ता के गलियारों में इस बात के चर्चे तेज हो गए हैं कि वे खुद या अपने दूसरे पूर्व नौकरशाह भाई के लिए वहां सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हैं| इन साहब को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वरदहस्त भी रहा है| दूसरी चर्चा नौकरशाही में ऊंचा कद रखने वाले साहब की है, उनका रिटायरमेंट भी नजदीक है और उनकी छवि सत्ता को साधने वाले खिलाड़ी की रही है अपने सेवा काल का करीब ९० प्रतिशत समय लखनऊ में बिताने वाले ये साहब सत्ता संतुलन बैठने के खिलाड़ी माने जाते हैं|

इन दो आईएस अधिकारियों के अलावा दो आईपीएस अधिकारियों की महत्वाकांक्षा अब सामने आने लगी है| प्रदेश के डीजीपी रह चुके ए.के. सिंह साहब ने बांदा जिले में अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सेवा से बर्खास्त हो चुके अमिताभ ठाकुर ने बलिया संसदीय सीट से अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है| अमिताभ ठाकुर ने तो अपनी पार्टी “अधिकार सेना” का गठन भी कर लिया है|

 

पूर्व नौकरशाहों की तैयारी भी कमजोर नहीं है

1981 बीच के तेज तर्रार अधिकारी ने रिटायरमेंट के पहले से ही खुल कर बोलना शुरू कर दिया था लेकिन बीते विधानसभा चुनावों तक वे हवा का रुख समझ रहे थे| पश्चिमी यूपी के मूल निवासी ये अधिकारी योगी सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं और अब वे लोकसभा के टिकट के लिए उत्सुक हैं| एक दूसरे क्रांतिकारी रिटायर्ड आईएएस अफसर विजय शंकर पांडे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन अगले विधानसभा चुनावों के लिए जरुर तैयार हैं विजय शंकर पांडेय ने अपनी लोक गठबंधन पार्टी बनाई है|

आईपीएस की नौकरी छोड़ कर कांग्रेस का झंडा उठाने वाले कुश सौरभ ने पिछला लोकसभा चुनाव बन्स्गाओं सीट से लड़ा था और हार गए लेकिन इस बार वे फिर से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं| एक वक्त में मायावती के करीबी रहे रिटायर आईएएस अधिकारी राम बहादुर भी चुनाव मैदान में आयेंगे, हालांकि वे किस दल के टिकट पर लड़ेंगे इसका खुलासा वे नहीं कर रहे|
नौकरशाहों का राजनीति प्रेम नया नहीं है लेकिन साथ ही ये भी सच है कि राजनीतिक सफलता बहुत कम लोगों को ही मिली है| यूपी के मुख्यसचिव रहे पन्ना लाल पुनिया उन बिरले अफसरों में हैं जो जिस दमदारी से प्रशासन में है उसी दमदारी से राजनीति में भी अपनी जगह बनाई|

नरेन्द्र मोदी के प्रभावी होने के बाद भाजपा ने अफसरों को टिकट देने में खूब दरियादिली दिखाई| केंद्र में हरदीप सिंह पुरी, जनरल वी के सिंह और जयशंकर सरीखे मंत्री पूर्व नौकरशाह है| बागपत से भी 2014 में संसद बनने वाले सत्यपाल सिंह आईपीएस अधिकारी थे और फिलहाल यूपी में असीम अरुण और राजेश्वर सिंह पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं| असीम अरुण को तो योगी मंत्रिमंडल में जगह भी दी गई है|
अफसरों के सियासत में आने से नेतागण परेशान तो हैं मगर धनबाल और संपर्क के बदौलत ये अफसर बहुत आसानी से किसी भी दल से टिकट लेने में कामयाब हो जाते हैं| 2024 के लोकसभा चुनावों में कितने अफसर मैदान में उतारते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा|

About Post Author