एक्टर डेनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में हुआ निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

KNEWS DESK- तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया है| शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने के कारण 48 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली| अचानक उनके निधन की जानकारी से फैंस भी काफी उदास हैं|

आपको बता दें कि बीते दिन सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद डेनियल बालाजी को कोट्टिवक्कम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान बच नहीं पाई और इलाज के दौरान बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली| अंतिम संस्कार के लिए डेनियल बालाजी का पार्थिव शरीर चेन्नई के पुरासवाल्कम में बने घर में लाया गया है|

Daniel Balaji Passes Away: साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन,  48 की उम्र में ली आखिरी सांस - Daniel Balaji Passes Away due to heart  attack at the age

आपको बता दें कि डेनियल बालाजी दिवंगत अभिनेता मुरली के करीबी रिश्तेदार थे| उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की अधूरी ड्रीम फिल्म ‘मरुधुनायगम’ में यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी| उन्होंने टेलीविजन में भी कदम रखा और राडिका सरथकुमार की “चिट्ठी” में अहम भूमिका निभाई| एक्टर ने एक टीवी सीरियल में डेनियल नाम का किरदार निभाया था तब से ही उन्होंने अपना स्क्रीन नेम डेनियल बालाजी रख लिया था| बालाजी के परिवार में उनकी मां और दो भाई-बहन हैं| बालाजी का अंतिम संस्कार शनिवार यानि आज चेन्नई के पुरासवाल्कम में होगा|

About Post Author