खुशखबरी: अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में सुधार, हॉस्पिटल से कर दिया जाएगा डिस्चार्ज

अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में सुधार होने की खबर सुनने को मिल रही है. जहां उन्हें आज गुरुवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

दरअसल कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालात बेहद ही नाजुक हो गई थी. लेकिन अब राहत की खबर सुनने को मिल रही है. इसी कड़ी में आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

फैंस की दुआओं से हुए ठीक

इसके अलावा उन्होने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर कर लिखा, “आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी दुआओं के कारण ही आज मैं सही हो पाया हूँ.

क्या है बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन

दरअसल दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन हुआ था. जिसके कारण इस बीमारी से छाती के अन्दर फेफड़े के चारों ओर पानी का जमाव हो जाता है. जिसकी वजह से सांस फूलने लगती है. जिसे हम ‘प्ल्यूरल इफ्यूजन’ कहते हैं.

 

About Post Author