भोपाल आज से फिर दौड़ेगा पहले की तरह, जानिए क्या क्या चीजें हैं खुली

कोरोना महामारी थमने के बाद हर जगह अब धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू खुल गया है. इसी कड़ी में भोपाल में भी आज गुरुवार से सभी बाजार खुल गए हैं. सिर्फ जिम, स्वीमिंग पूल, टॉकीज-थिएटर, स्पा, कोचिंग, साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध रहेगा. बाकी सारी चीजें खोल दी गईं हैं.

रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

गौरतलब है कि रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा. बाजार खोलने के साथ ही व्यापारियों को दुकानों के बाहर गोले बनाने होंगे. व्यापारियों को अपने साथ ही ग्राहकों से भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

बता दें कि, प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कोरोना सुरक्षा दल बनाए हैं. अगर लोग बिना मास्क के घूमते मिले, तो टीमें 100 रुपए से 500 रुपए तक जुर्माने की कार्रवाई कर सकती हैं.

एनजीओ चलाएंगे कोरोना जागरुक अभियान

इसके अलावा शहर में मार्केट खुलने के साथ स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) कोरोना जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. ताकि लोगो को जागरुक किया जा सके.

About Post Author