मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेता रजत बेदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, अभिनेता पर राहगीर को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप है. टक्कर लगने के बाद वह शक्स घायल हो गया . पुलिस को दिए गए बयान में रजत ने इस बात को साफ किया कि उन्हीं की कार से उस शख्स को टक्कर लगी है. हालांकि टक्कर लगने के बाद रजत खुद उस घायल शख्स को कूपर अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने घायल शख्स के परिवारवालों को आश्वासन दिया है कि वह उनका पूरा इलाज करवाएंगे. डॉक्टर्स का कहना है कि शख्स की हालत क्रिटिकल है. उसे सिर पर चोट लगी है. पीड़िता की वाइफ ने बताया कि ‘वे काम पर से करीब 6 बजे के आसपास लौट रहे थे. वे नशे में थे और रोड़ क्रॉस करते समय रजत बेदी की कार ने उन्हें टक्कर मार दी.’
सीनियर इंस्पेक्टर मिलिंद का कहना है – ‘रजत बेदी के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है’. इस मामले में रजत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है लेकिन फिलहाल रजत की गिरफ्तारी नहीं हुई है .