यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने लॉन्च किया वॉट्सऐप चैनल, अब फटाफट मिलेगी जरूरी इंफॉर्मेशन

KNEWS DESK – यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे बढ़ते हुए वॉट्सऐप चैनल की शुरुआत कर दी है| वॉट्सऐप चैनल के माध्यम से हायर एजुकेशन से संबंधित जरूरी इंफॉर्मेशन आसानी से लोगों तक पहुंच जाएगी|आज के टाइम पर सभी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं| इसलिए कनेक्टेड रहने का ये तरीका बाकी तरीकों से बेहतर काम कर सकता है|

UGC ने लॉन्च किया वॉट्सऐप चैनल

आज के समय में लगभग हर किसी के पास वॉट्सऐप इंस्टॉल होता है| सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और जितनी तेजी से मैसेज यहां फैलते हैं, उतनी तेजी से कहीं और नहीं| जरूरी सूचनाएं कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस सोर्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है| इसका फायदा स्टूडेंट्स, टीचर्स, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स सभी को मिलेगा| क्रूसियल इंफॉर्मेशन रियल टाइम में टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाएगा|

यूजीसी अध्यक्ष ने बताया 

इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार का कहना है कि, यूजीसी वॉट्सऐप चैनल, हायर एजुकेशन के एरिया में इस क्षेत्र के लोगों से संवाद करने का सीधा तरीका है| ये एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका फायदा हर किसी को मिलेगा| इसके माध्यम से लेटेस्ट हायर एजुकेशन न्यूज सभी तक पहुंच जाएगी| इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया और क्यूआर कोड भी शेयर किया| इस क्यूआर कोड को स्कैन करके इस चैनल को फॉलो किया जा सकता है| साथ ही में वॉट्सऐप चैनल का लिंक भी यूजीसी अध्यक्ष ने साझा किया| इससे ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा मिलेगा|

अपडेट

यूजीसी इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बड़े ग्रुप के साथ आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएगा और जरूरी जानकारियां बहुत ही कम समय में टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाएंगी| वॉट्सऐप चैनल का इस्तेमाल इतने बड़े पैमाने पर होता है कि इससे मिलने वाले फायदे से इंकार नहीं किया जा सकता| इसका एक बेनिफिट ये भी होगा कि साझा की जाने वाली इंफॉर्मेशन ऑथेंटिक होगी|

कैसे करें चैनल ज्वाइन 

यूजीसी इंडिया का वॉट्सऐप चैनल ज्वॉइन करने के लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप पर जाएं| यहां अपडेट्स सेक्शन में जाकर UGC India लिखें| ऐसा करते ही आपको यूजीसी का वॉट्सऐप चैनल दिख जाएगा| इसे फॉलो करें और यहां से लेटेस्ट अपडेट पाएं|

About Post Author