KNEWS DESK – एनटीए ने इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं| जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया हो वो सभी NTA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|
EPFO Stenographer Result 2023
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ईपीएफओ स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं| वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया हो, वे NTA आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं| NTA की ऑफीशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in. पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं| ये नतीजे स्टेज वन के हैं| इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब आगे के चरणों की यानी स्टेज टू की परीक्षा देनी होगी|
आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment.nta.nic.in पर जाएं| यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – “Recruitment Examinations Of Employees’ Provident Fund Organization”. इस पर क्लिक करें| ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा|जिसमें आपको “EPFO Stenographer Stage – I Result” नाम का कॉलम दिखेगा|इस पर क्लिक करें| ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा| इस पेज पर आपको नतीजों की PDF दिख जाएगी| यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें|ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है| सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब अगले स्टेप यानी स्टेड II की परीक्षा देनी होगी|
स्टेज टू परीक्षा की तारीख नहीं हुई है घोषित
ईपीएफओ स्टेनोग्राफर स्टेज टू परीक्षा की तारीख के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है| ऐसा अनुमान है कि जल्दी ही ईपीएफओ स्टेनोग्राफर स्टेज टू परीक्षा के विषय में डिटेल में सूचना दी जाएगी| इसके लिए आप समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें|