महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

KNEWS DESK – महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं| इच्छुक उमीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| इस अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो चुकी है| अभ्यर्थी अभियान के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं|आपको भर्ती के बारे में विस्तार से बताते हैं|

MSC Bank Recruitment

महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है|  इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न पद भरे जाने हैं|अभियान के तहत ट्रेनी क्लर्क के 107 और ट्रेनी जूनियर के 45 पद पर भर्ती की जाएगी| वहीं, ऑफिसर और स्टेनो टाइपिस्ट का 1-1 भरा जाएगा| ये अभियान कुल 153 पद भरने के लिए चल रहा है|

योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेनी जूनियर ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट व एक विषय के रूप में मराठी के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चहिए| वहीं, JAIIB/CAIIB पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी| योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं|

आयु सीमा 

इस भर्ती के तहत ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 23 से लेकर 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| जबकि ट्रेनी क्लर्क पद के लिए उम्र सीमा 21 से लेकर 28 वर्ष और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 23 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए|

आवेदन शुल्क

ट्रेनी जूनियर और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 1770 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा| जबकि ट्रेनी क्लर्क के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये रखा गया है| उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के जरिए कर सकते हैं|

जरूरी तारीखें

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2023 से शुरु हो गयी है| आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 है| आवेदन पत्र में सुधार करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने की लास्ट डेट 14 नवंबर 2023 है|

About Post Author