KNEWS DESK – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बम्पर पद पर भर्तियां निकाली हैं| अगर आप हाई कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है| जो भी योग्य उमीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेसबाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं| आपको भर्ती के बारे में विस्तार से बताते हैं|
Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है| जिसके अनुसार कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पद पर भर्ती की जाएगी| इन पद पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस इस माह के अंत तक चलेगी| इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है| इस अभियान के जरिए 143 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी| इनमें जनरल वर्ग के लिए 72 और एससी वर्ग के लिए 23 पद पर भर्ती की जाएगी| जबकि एसटी वर्ग के 28 और ओबीसी श्रेणी के 20 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी|
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए| साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए|
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए| जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी| ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं|
आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाएं| इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करें| फिर उम्मीदवार असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिंक पर क्लिक करें| फिर उम्मीदवार मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें| फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें| अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें|फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें| अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें|