CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई ने जारी की 10वीं व 12वीं क्लास की डेटशीट, इस तारीख से होंगे एग्जाम

KNEWS DESK- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार यानी आज 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है| जारी डेटशीट के अनुसार, पहली परीक्षा 15 फरवरी को होगी, जो दो अप्रैल तक चलेगी| वहीं 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को खत्म हो जाएगी|

CBSE द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं दो पालियों में होंगी| पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी| वहीं दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी| यह परीक्षाएं 56 दिन तक चलने वाली हैं|

10th क्लास की डेटशीट 

12th क्लास की डेटशीट 

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी की है, जिसके अनुसार, दोनों क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी को खत्म होंगी| वहीं छात्र सैंपल पेपर की जांच और अभ्यास करने के लिए सीबीएसई की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.ac.in पर जा कर देख सकते हैं|