KNEWS DESK- यदि आपने वाणिज्य विषय से अपनी पढ़ाई कम्प्लीट की है और बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र आपको दे रहा है एक सुनहरा मौका| बैंक ऑफ महाराष्ट ने बम्पर पद पर भर्ती निकली है| 13 जुलाई से यह प्रक्रिया जारी कर दी गई है|इस जारी नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कुल 400 पद पर भर्ती जाएगी| इनमें से 100 पद ऑफिसर स्केल III के हैं और 300 पद ऑफिसर स्केल II के हैं| आप इसकी आधिकारिक साइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| चलिए आपको बताते हैं आवेदन करने का तरीका…
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास 60 फीसदी नंबर के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए| आयु सीमा की बात की जाए तो ऑफिसर स्केल III के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है और ऑफिसर स्केल II के लिए एज लिमिट 25 से 35 साल तय की गई है| भर्ती में AIIB और CAIIB परीक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी| भारत सरकार की तरफ से अनुमोदित और सरकारी निकायों की तरफ से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए, सीएमए और सीएफए जैसी व्यावसायिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट भी इस अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन करने का तरीका
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं| इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें| अब मांगी गई सभी जानकारियां यहां दें| आवेदन उम्मीदवार फॉर्म भरें और अपनी फीस जमा करें| फिर एक सबमिट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें| अब फॉर्म डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें|