KNEWS DESK- बिहार ने बीते दिन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें पूर्णिया में रहने वाले छात्र शिवांकर कुमार ने पूरे राज्य में टॉप करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया| शिवांकर ने 10वीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत लाकर बिहार में टॉप किया है|
शिवांकर का कहना है कि उन्होंने ये तो नहीं सोचा था कि वो पूरे राज्य में टॉप करेंगे लेकिन उन्हें इतना भरोसा था कि वो टॉप 10 में रहेंगे| शिवांकर का कहना है कि उन्हें आगे चलकर सेना में भर्ती होना है, ताकि वो देश की सेवा कर सकें|
शिवांकर के पिता ने कहा कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में तेज है| वो दिन-रात कड़ी मेहनत करता था और उन्हें उम्मीद थी कि वो अच्छा करेगा|
वहीं शिवांकर की मां ने कहा कि बहुत मेहनत करी है उसने| बच्चों के लिए हम लोग बहुत टेंशन में रहते थे कि कैसे पढ़ाएंगे| शुरू से ही मनी प्रॉब्लम रही फिर भी बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव से यहां आए| इसके पापा को था कि कुछ करो न करो लेकिन पढ़ाई जरूरी है| उन्होंने कहा- उनके बेटे की सफलता पर न सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोगों को गर्व है| आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए हैं|