आयकर विभाग मामला : आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस को मिली बड़ी राहत…कहा – “लोकसभा चुनाव तक नहीं करेंगे कोई कार्रवाई”

KNEWSDESK-    दो से तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने आयकर विभाग की नोटिस को लेकर प्रेस कॅान्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने ईडी पर निशाना साधा था। और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट याचिका दाखिल की थी। इसी कड़ी में आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस को बड़ी राहत दी गई है। आयकर विभाग ने सोमवार को  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। मामले की सुनवाई जून के दूसरे हफ्ते में की जाए।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि  क्या आपने जो डिमांड की है, उसे स्थगित कर रहे है? सॉलिसिटर जनरल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि  नहीं हम बस ये कह रहे है की हम चुनाव तक कोई कार्रवाई नही करेंगे।  मामले की सुनवाई जून के दूसरे हफ्ते में की जाए।  मांग चाहे 1700 करोड़ है या 3500 करोड़, ये मामला यहां इस केस में लंबित नहीं हैं। हमारा बयान रिकॉर्ड किया जाए या नहीं कि हम चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करेंगे।

एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में  कहा, “2024 में 20 प्रतिशत भुगतान करने का विकल्प दिया गया। 135 करोड़ रुपये वसूले गए, बाद में 1700 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है।  इसलिए मामला बाद में बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये का हो गया। यह पूरा मामला चुनाव बाद तय हो सकता है।  हम तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

ये है पूरा मामला 

कांग्रेस को आयकर विभाग से नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में 2014 -15 से 2016 – 17 तक 1,745 करोड़ रुपये कर की मांग की है।  दरअसल ये मामला  2014 – 15 में 663 करोड़ रुपये,  2015 – 16 में 664 करोड़ रुपये,  2016 -17 में 417 करोड़ रुपये से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों को, जो कर्ज में छूट मिलती थी। अधिकारियों ने उसे समाप्त कर दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने प्रेस कांन्फेंस में कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है।

About Post Author