Bank Jobs 2023: बैंक की नौकरी के लिए ग्रेजुएशन पास तुरंत कर दें आवेदन, 75 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी

KNEWS DESK – बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुछ समय पहले क्रेडिट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली थी| भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया लंबे समय से चल रही है| अब आवेदन करने की लास्ट डेट भी आ गई है| जो भी उमीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो जल्दी से आवेदन फॉर्म भर दें| इन पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 6 नवंबर 2023 दिन सोमवार है|

वैकेंसी डिटेल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से क्रेडिट ऑफिसर के कुल 100 पद भरे जाएंगे| इनमें से 50 पद क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के और 50 पद क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के हैं| योग्यता और सैलरी दोनों ही पद के मुताबिक अलग-अलग है|

आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है| ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in.  पर जाना होगा| इसके अलावा किसी और माध्यम से आवेदन नहीं होंगे|

योग्यताएं 

  1. इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो|
  2. आरक्षित श्रेणी का होने पर 55 प्रतिशत अंक वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं|
  3. ऑफिसर स्केल II के लिए एज लिमिट 25 से 32 साल है और ऑफिसर स्केल III के लिए 25 से 35 साल|

शुल्क 

अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 118 रुपये देने होंगे|

सैलरी

सेलेक्ट होने पर ऑफिसर स्केल II की सैलरी 48,000 से लेकर 69,000 तक है| ऑफिसर स्केल III की सैलरी 63 हजार से 78 हजार रुपये तक है| साथ ही कैंडिडेट्स को डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल बेनिफिट्स, लीव ट्रैवल कनसेशन, टर्मिनल बेनिफिट्स जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी|

About Post Author