प्रत्याशी का अपराधिक इतिहास न बताने पर याचिका
दिल्ली- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर देश में चल रही सियासी उठापटक के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी उपाध्याय ने समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने की याचिका दाखिल की है। ये याचिका उत्तर प्रदेश के शामली जनपद स्थित कैराना विधानसभा से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन का आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप लगाते हुये दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि सपा ने अपने प्रत्याशी का हिस्ट्रीशीट को अपनी आफिसियल वेबसाईट पर नहीं डाला है, जोकि चुनाव आचार सहिंता व नियमों का उल्लंघन है।
सीएम योगी भी उठा चुके हैं मुद्दा
आपको बताते चलें कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर कैराना में हिन्दुओं के पलायन का आरोप है, इसके अलावा नाहिद को बीते दिन ही गैंगस्टर के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। सपा द्वारा हिन्दुओं के पलायन के लिये जिम्मेदार प्रत्याशी को टिकट दिये जाने से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा बनाते हुये सपा पर कल ही जमकर हमला बोला था। उधर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ये कहते हुये कि सपा में एक बेल पर है तो एक जेल में है, सपा को घेरा था।