उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, पारा लुढ़ककर 6 डिग्री पर पहुँचा

चल रहीं बर्फीली हवायें

दिल्ली– राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इस वक्त ठंड का प्रकोप जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में इस वक्त ठंड का प्रकोप देखा जा सकता है। हालात ये हैं पारा दिन ब दिन गिरता जा रहा है लोग आग तापकर जैसे तैसे अपना दिन काट रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक आज उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में पारा गिरकर 6 डिग्री तक पहुँच गया। इस वक्त उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, बिहार, हिमांचल प्रदेश जैसे राज्य भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। दिन में चल रही बर्फीली हवायें लोगों को और डरा रही हैं।

आग तापकर दिन गुजार रहे लोग

देश में बढ़ती ठंड का ऐसा असर है कि जहाँ रात से ही कोहरा अपना कहर दिखाने लगता है तो वहीं सुबह पाला घर से बाहर काम पर जाने वाले लोगों के हाथों में गलन पैदा कर रहा है। ऐसे में लोग किसी भी तरह से आग तापकर अपना दिन गुजारने को मजबूर हैं। वैसे ऐसे में शहरों से लेकर देहात तक में सरकारों द्दारा अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन जहाँ ये व्यवस्था नहीं की गई है वहाँ के प्रशासन से के न्यूज ये अपील करता है कि अलाव की व्यवस्था की जाये ताकि आम लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके।

About Post Author