इकाना स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम
लखनऊ- प्रदेश के विद्यार्थियों को आधुनिक बनाने व तकनीकि युग से जोड़ने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम (इकाना) में स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट व मोबाइल बाँटे। इस दौरान सीएम योगी ने विशाल कार्यक्रम में आये विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होने अटल जी को याद किया।
बोले योगी यूपी सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया
सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दिये गये भाषण में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। उन्होने कहा कि जीवन में मूल्यों और सिद्धांतों के लिये जीना चाहिये। उन्होने कहा कि भारत सबसे युवा देश है और युवाओं में असीम संभावनायें हैं, बस विराट सोच के साथ खड़े होने का जज्बा होना चाहिये। आज हम प्रदेश में ईमानदारी से काम कर रहे हैं, अब हमारे युवा आसानी से ऑनलाइन पढाई कर सकेंगे।