बोले पीएम 100 साल की सबसे बड़ी आपदा से लड़ रहे हम
अब तक के कुल 84वें और इस साल के आखरी बार मन की बात कर रहे पीएम मोदी ने कहा है कि हम इस वक्त बीते 100 साल में आने वाली सबसे बड़ी आपदा से लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि ये देश की ताकत है कि हम लगातार बिना डिगे हुये इस महाआपदा के खिलाफ टिके हुये हैं। उन्होने कहा कि देश की जनशक्ति का इस आपदा से निपटने का प्रयास सराहनीय है, उनके प्रयास से ही हम इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं।
कहा अभी ओमीक्रान से सतर्क रहने की जरूरत
देश के लोगों से मन की बात करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के नये वैरिंयट ओमीक्रॉन को लेकर हमारे वैज्ञानिक लगातार अनुसंधान कर रहे हैं, लेकिन अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। सभी देशवासी कोविड नियमों का पालन करें। इसके साथ ही उन्होने नये साल को लेकर कहा कि सभी देशवासी खुद को बेहतर करने का संकल्प लें।