देहरादून- दिन ब दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है, अब कोरोना संक्रमण एक के बाद एक नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोविड 19 के इस बार बढ़ते प्रकोप ने अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपनी चपेट में ले लिया है। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर उन्होने खुद ट्वीट करके खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
संम्पर्क में आये लोगों से की जाँच की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री ने कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्होने खुद को आइसोलेट कर लिया व साथ ही उन्होने खुद ही संपर्क में आये सभी लोगों से कोविड जाँच कराने की अपील की है। फिलहाल प्रदेश में चौबिस घंटे में कोरोना के 2682 नये मामले सामने आ चुके हैं। उधर प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है। फिलहाल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय है, जिस पर समय रहते सभी को ध्यान देना जरूरी है।