गोरखपुर- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम योगी को गोरखपुर शहर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया जायेगा। इस ऐलान के बाद भी सीएम योगी अपने प्रचार में नहीं कर्तव्य पथ पर डटे हुये हैं। आज उन्होने जनपद के बीआरडी मेडिकल क़ॉलेज पहुँचकर वहाँ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सीएम योगी ने कहा कि यहाँ के कोरोना योद्धाओं ने बड़ी मेहनत की है। जिसका परिणाम है कि कोरोना नियंत्रण में हम सफलता प्राप्त कर पा रहे हैं।
स्थलीय निरीक्षण में लिया तैयारियों का जायजा
आपको बताते चलें कि सीएम योगी कोरोना के लगातार मामलों को देखते हुये सतर्क हो गयें हैं, कोरोना की दूसरी लहर की वजह हुई विभिषिका को उन्होने बहुत पास से देखा है। शायद यही वजह है कि वो बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुँचे और वहाँ पर आक्सीजन सिलेंडर से लेकर कोरोना में उपयोगी इक्यूपमेंट को परखा। इस दौरान उन्होने बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्वास्थय सेवाओं व साफ सफाई का भी जायजा लिया। इसके बाद सीएम ने उन्हें प्रत्याशी बनाने के सवाल पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुये कहा कि प्रचंड बहुमत से न सिर्फ गोरखुपर में जीत दर्ज करेंगे बल्कि प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनायेंगे।