KNEWS DESK… माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कि लखनऊ के जिस होटल से विजय को हिरासत में लिया गया, उसमें माफिया भाइयों की 12 करोड़ की बेनामी संपत्ति की डील होनी थी। इस डील को करने के लिए खुद अशरफ की पत्नी रूबी उर्फ जैनब वहां पहुंची थी। हालांकि इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई।
दरअसल आपको बता दें कि पुलिस ने इस संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, जमीन की डील का खुलासा तब हुआ, जब होटल में इसके रजिस्ट्री के कागजात पुलिस ने बरामद किए हैं। यह जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित गौसपुर कटहुला में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 23,447 वर्ग मीटर है। 14 अगस्त 2015 को यह जमीन अतीक व अशरफ ने एक राजमिस्त्री के नाम से खरीदी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरारी काटने के दौरान माफिया भाइयों का परिवार तंगहाल हो गया है। यही वजह है कि अब वह इस जमीन को बेचने की तैयारी थी। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित होटल में इस जमीन को बेचने की डील होनी थी। जिसके लिए खुद जैनब वहां पहुंची थी। जैनब ही इस डील को करने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वहां एसटीएफ के दबिश देने से उसके मंसूबे पर पानी फिर गया। इसी दौरान जैनब व उसके साथ आया एक अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर निकल भागे। चर्चा है कि डील से मिलने वाली रकम लेकर शाइस्ता और जैनब विदेश भाग सकती थीं। DCP नगर दीपक भूकर ने कहा कि माफिया भाइयों की बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट भेजकर अनुमति मांगी गई है।
यह भी पढ़ें… अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को UP STF ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने जारी किया बयान