वैन चालक ने की चार साल की छात्रा के साथ दरिंदगी, मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में SHO और दारोगा निलंबित

MAHFOOZ HASAN- प्रतापगढ़ जिले में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां क्रिसेंट मॉडल स्कूल में पढ़ने गई 4 साल की यूकेजी की छात्रा के साथ 27 वर्षीय वैन चालक ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए रेप जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मासूम के मेडिकल में दुष्कर्म  की पुष्टि होने के बाद आरोपी बबलू के खिलाफ रेप समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को पूरे दिन बाजार को बंद रखकर सड़क पर उतर गए और हाईवे जाम करते हुए हंगामा काटा। स्कूल के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और पीएससी बल को तैनात किया गया है। मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा एआरटीओ विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और मानक विहीन स्कूल के चार वाहनों को सीज करते हुए आगे की जांच-पड़ताल शुरू की है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ लोग आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों में कुछ ऐसे लोग शामिल है जो मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे लोगों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है और उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई होगी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

प्रिंसिपल और प्रबंधक गिरफ्तार, दारोगा और कोतवाल सस्पेंड

बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साक्ष्य मिटाने और जांच में सहयोग न करने के आरोप में स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वैन चालक पर पहले ही पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मामले में लापरवाही बरतने और शिथिलता बरतने के आरोप में कुंडा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह व दारोगा रोहित सिंह को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश जारी किए है।