जम्मू-कश्मीर में ISI से जुड़े तीन प्रशासन के अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 2 आतंकी हुए ढेर

KNEWS DESK… सेना और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सुबह मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना मानकर चल रही है कि आतंकियों के कुछ साथी अभी भी इसी इलाके में छुपे हो सकते हैं। वहीं पर सेना और पुलिस ने प्रशासन के तीन अधिकारियों ISI से लिंक जुड़े होने के शक पर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल आपको बता दें कि सेना और पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार किए गए अधिाकरियों पर ISI खुफिया एजेंसी से सम्बंध रखने आरोप था। जो काफी समय पाकिस्तानी संगठन ISI के लिए काम कर रहे थे। इसकी जानकारी जब सेना को मिली तो उन्होंने आज सुबह ही तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाज सेना ने गिरफ्तार किए गए अधिकारियों से पूंछताछ शुरू की तो पता चला कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से आए आतंकियों को लाॅजिस्टिक्स सप्लाई करते थे और आतंकियों के लिए फंडिंग भी करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना ने तीनों अधिकारियों को आज यानी 17 जुलाई को बाॅर्डर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए अधिकारियों से पूंछताछ की जा रही थी। पूंछताछ के बाद सेना और पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी। जिसमें जानकारी मिली कि पुंछ सेक्टर में कुछ आतंकियों की गतिविधियां कर रहे हैं। जिसके बाद सेना ने मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की तो वहां पर आतंकियों से मुठभेड़ हो गई जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के लिए बता दें कि सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।

About Post Author