तस्करों पर वन विभाग की टीम ने कसा शिकंजा,1आरोपी गिरफ्तार एक मौके से फरार

संवाददाता: अरविन्द दुबे

शिकारियों व तस्करों द्वारा वन जीवों का शिकार किया जा रहा है ,सोनभद्र में मगरमच्छ का शिकार करने वालों को मुखबीर की सूचना पर वन विभाग ने एक को किया गिरफ्तार एक आरोपी मौके से हुआ फरार,

सोनभद्र : शिकारियों व तस्करों द्वारा वन जीवों का शिकार किया जा रहा है । सोनभद्र में मगरमच्छ का शिकार करने वालों को मुखवीर की सूचना पर वन विभाग ने एक को किया गिरफ्तार एक आरोपी मौके से हुआ फरार,वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी की, डाला वन क्षेत्र के वन रेंज में आने वाली सोन नदी में कुछ लोग द्वारा वन जीवों व मगरमच्छ का शिकार किया जा रहा है,जब तक डाला वन रेंज की टीम पहुंचती तब तक शिकारी मगरमच्छ का खाल निकाल कर माँस पका रहे थे, मगरमच्छ के क्षति- विक्षित शव छुपा कर रख दिया था, सोन नदी 10 फीट लंबे मगरमच्छ का शिकार कर खाल निकाल कर बेचने की तैयारी मे थे शिकारी,वन विभाग की टीम ने शिकारियों को मगरमच्छ खाल के साथ बाकी बचे शव के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया एक मौके से फरार हो गया ,

डाला वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,और मौके से एक आरोपी फरार हो गया,आरोपी के विरुद्ध वन विभाग ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला पंजीकृत कर लिया है,

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 

वन्य जीवों के शिकार किये जाने के मामले मे वन विभाग के सब डिविजनल अधिकारी ने बताया की मगरमच्छ की खाल व क्षति-विक्षित शव के साथ एक गिरफ्तार हुआ है और एक मौके से फरार हो गया,गिरफ्तार किए गए आरोपी के व फरार आरोपी के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया गया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है वन्य जीवों का शिकार मे कितने लोग शामिल है क्या तस्करी किया जा रहा है,

About Post Author