रिपोर्ट: रणविजय सिंह
अमेठी: में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर सोलर पैनल के एंगल के सहारे युवक का फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।काफी देर बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कसथूनी पूरब गांव का है जहाँ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ओझा पुत्र प्रभु शंकर ओझा का गांव के बाहर खेत मे लगे सोलर पैनल के एंगल के सहारे फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।काफी देर बाद जब परिजन युवक को खोजते हुए खेतों की तरफ गए तो फांसी पर लटके शव देखकर सन्न रह गए।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना मुसाफिरखाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस सुबह मौके पर पहुँची जहाँ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के चाचा ने कहा
वही मृतक के चाचा चंद्रशेखर ओझा ने कहा कि देर रात करीब ढाई बजे सुरेंद्र घर से निकला और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी।काफी देर बाद जब पत्नी उठी तो पति को न देख दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बंद था जिसके बाद उसने परिजनों को फोन किया।फोन के बाद परिजन दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हुए और पत्नी के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कही पता न चला।काफी देर बाद जब हम लोग खेतों की तरफ गए तो सुरेंद्र का शव सोलर पैनल में लगे एंगल के सहारे गमछे से शव लटका था।तत्काल इसकी सूचना को पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया लिया।सुरेंद्र यहाँ तक कैसे पहुँचा और उसका शव कैसे लटका मिली इसकी जानकारी नही है।