संवाददाता: मो0 रज़ी सिद्दीकी
कक्षा एक के छात्रा को बेहरमी से पिटाई कर दी,वहीं घरवालों का कहना है कि छात्र हार्ट का मरीज है,इसको जानते हुए भी टीचर ने बच्चें को ड़डें से पीट-पीटकर लाल कर दिया,जिससे बच्चें के शरीर पर गंभीर रुप से चोटें आई है,
बाराबंकी: पूरा मामला जनपद बाराबंकी के के कस्बा इचौली के पास ग्राम धनापुर के प्राथमिक विद्यालय का है, जहां पर सहायक अध्यापक मोहम्मद इसहाक ने हार्ड के पेशेंट कक्षा एक के छात्र के साथ हैवानियत जैसा व्यवहार किया है और उसे बुरी तरह से पीटा है क्योंकि छात्र के पास होमवर्क की कॉपी नहीं थी, जिसको लेकर जुलाई अध्यापक ने छात्र को बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीटा है,
दरअसल सहायक अध्यापक के द्वारा छात्र को बुरी तरह से पीटा जाने के बाद छात्र रोते बिलखते अपने घर पहुंचा, छात्र का घर विद्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है,जहां पर छात्र रोता भी लगता देख परिजनों ने मामला पूछा और परिजन छात्र को लेकर के विद्यालय पहुंचे, लेकिन तब तक स्कूल के अध्यापक मौके से रफूचक्कर हो चुके थे, इस मामले को लेकर के पीड़ित छात्र के परिजनों ने अध्यापक के विरुद्ध विभाग में शिकायत की है,
परिजनों के द्वारा एक चिट्टी लिखी है
वहीं परिजनों ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे,शिकायत दर्ज कराते हुए लेटर में लिखा कि टीचर ने मेरे बेटे को बड़ी बेहरमी से पीटा है,शिकायत के बाद लेटर जमकर वायरल हो रहा है,