तमिलनाडु के वेल्लोर से दिल दहला देने वाला cctv फुटेज सामने आया है

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक ऐसा cctv फुटेज सामने आया है. जिस सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति एक महिला को चाकू से हमला कर रहा है. व्यक्ति ने महिला को तब तक चाकू मारा जब तक वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर न पड़ी. आसपास लोग केवल तमाशाहीन नजर आए.

क्या है पूरा मामला     

ये घटना वेल्लोर के पेरियावरिगम के क्षेत्र का है. जहां एक महिला एक निजी कंपनी में काम करती है और उस दिन वह अपने काम से लौट रही थी तभी पीछे से उसका पति आकर उसको रोक लेता है और दोनों में विवाद शुरू हो जाता है जिसके बाद महिला का पति उस पर चाकू से हमला करने लगता है और हमले से घायल महिला जमीन पर अचेत हालत में गिर गई. और आरोपी फरार हो गया।

पुलिस का क्या कहना हैं मामले में  

वही पुलिस का कहना है कि घायल महिला को अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर, गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है .