संवाददाता :दीपक चतुर्वेदी, जोनल हेड,बरेली ज़ोन
बरेली: दुर्गा नगर के अशोक गंगवार रिक्शा चला कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं,वहीं पिता का आरोप है कि उनकी बेटी कक्षा 9 की छात्रा थी, पेपर न दे पाने की वजह से उसने खुदखुशी कर ली,
उत्तर प्रदेश के बरेली से दुर्गा नगर निवासी अशोक गंगवार मूल रुप से राजपुर के रहने वाले हैं, जो कई सालों से बरेली के बारादरी के दुर्गा नगर में किराए के कमरे में रह रहे है,और रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालते है,दो बच्चों को पढ़ा लिखा रहे है, वहीं उनकी बेटी साक्षी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती थी, वह नौवीं की छात्रा थी,
पिता ने बताया कि
किसी कारण वह साक्षी के स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाया था,जिसकी वजह से उन्होनें मेरी बेटी को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया,पेपर न दे पाने की वजह से परेशान साक्षी ने घर में जाकर फांसी लगा ली,पिता ने यह भी बताया कि उन्होनें स्कूल प्रबंधन से कुछ दिनों की मौहलत मांगी थीं,मगर स्कूल वालों ने इस बात को ध्यान न देकर मेरी बेटी को परीक्षा नहीं देने दीं, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली,
डॉक्टर बनना चाहती थीं
वहीं मृतक साक्षी के भाई का कहना है कि साक्षी बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती थीं,मगर प्राइवेट स्कूलों की मानमानी के चलते मेरी बहन की जान चली गई,
पुलिस का कहना है मामले में
वहीं मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और मामले की जांच में जुटी.