बॉलीवुड सितारों को निशाना बना रहा ये गैंग, सचिन तेंदुलकर, आलिया समेत 95 सेलिब्रिटी की हुई ठगी

बच्चन परिवार, सचिन तेंदुलकर समेत 95 सेलिब्रिटी का सिबिल स्कोर किया खराब, फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर ठगे करोड़ो

पुणे की एक क्रेडिट कार्ड बनाने वाली कंपनी से जुड़े प्रेम शेखावत ने शिकायत देकर बताया की कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी कंपनी से सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट और बच्चन जैसे सेलेब्रिटी के नाम से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लिए हैं.

पूर्वी दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने 5 ऐसे जालसाजों के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट समेत करीब 95 सेलेब्रिटीज के नाम के फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए और फिर उन्हीं के जरिए बैंक से क्रेडिट कार्ड हासिल कर 50 लाख रुपये की ठगी कर ली. ऐसा कर इन ठगों ने इन सभी सेलिब्रिटीज का सिबिल खराब कर दिया.

गिरफ्त में आए आरोपी

पूर्वी रेंज की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक, पुणे की एक क्रेडिट कार्ड बनाने वाली कंपनी से जुड़े प्रेम शेखावत ने शिकायत देकर बताया की कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी कंपनी से सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, हिमेश रेशमिया, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे लोगों के नाम से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लिए हैं और 21 लाख से ज्यादा की ठगी की है.

आरोपी विश्व भास्कर शर्मा ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी टेक किया है. पुलिस के मुताबिक, वो कई टेलीग्राम ग्रुप्स और यूट्यूब चैनलों से जुड़ा था, वहां उसने ठगी का तरीका सीखा और अच्छे सिविल स्कोर वाले सेलिब्रिटीज के नाम से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर क्रेडिट कार्ड हासिल कर लिया या बैंकिंग एप्स से उन्हीं के नाम पर लोन ले लिया. आरोपियों ने बैंको के केवाईसी में हेराफेरी कर इस ठगी को अंजाम दिया. आरोपी पुनीत और मोहम्मद आसिफ आधार कार्ड को अपडेट करने की शॉप चलाते हैं. इन लोगों ने सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, हिमेश रेशमिया, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, महेंद्र धोनी, करण जोहर, दीपक पादुकोण, शिल्पा शेट्टी जैसे 95 सेलिब्रिटीज के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए और क्रेडिट कार्ड हासिल किए. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 34 फर्जी पैन कार्ड, 25 आधार कार्ड, 40 डेबिट और क्रेडिट कार्ड और 42 सिम कार्ड बरामद हुए है.

ये लोग अब तक करोड़ो की ठगी कर चुके थे लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर विश्व भास्कर शर्मा, पंकज मिश्रा, पुनीत और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास भी बड़ी मात्रा में फर्जी पैन, कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और दूसरे दस्तावेज बरामद किए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के नाम पर लोन देने वाले एप, बैंकों और क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी ‘वन कार्ड’ के साथ करीब 1 करोड़ की ठगी की है और इन सेलिब्रिटीज का सिविल स्कोर खराब किया है.

About Post Author