रवींद्र जडेजा की कटी 25% मैच फीस, लगा था बाल टेम्परिंग का आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन स्टार ऑलराउंड रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान उंगली पर क्रीम लगाई थी। इसके कारण काफी हंगामा हुआ था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

स्टार क्रिकेटर को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है।

जानकारी के अनुसार “रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बाएं इंडेक्स फिंगर में सूजन के कारण क्रीम लगाई थी।” हालांकि, उन्होंने अंपायर से इसके लिए इजाजत नहीं ली। यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है।

बाएं हाथ के गेंदबाज ने 7 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा 70 रनों की पारी भी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई।

About Post Author