बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, किराएदार महिला निकली कातिल

KNEWS DESK-  सिवनी मुख्यालय के भैरोगंज वार्ड पिछले दिनों हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है बीते दिनों भैरोगंज क्षेत्र के महाराजबाग में वृद्ध महिला की घर में गला रेतकर हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  प्राप्त जानकारी अनुसार वृद्ध महिला के घर के ऊपर किराए से रह रही महिला ने हत्या की थी मृतिका वृद्धा आरोपी महिला को मकान खाली करने के लिए बोल रही थी एवं बिजली बिल को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था घटना वाले दिन किराए को लेकर कहा सुनी होने लगी इस दौरान मकान मालकिन ने किरायेदार के चरित्र को लेकर माता पिता से शिकायत करने की बात की जिसके डर से किराएदार महिला ने आवेश में आकर वृद्धा को अकेला पाकर हत्या कर दी|

कोतवाली पुलिस ने 48 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अंधे हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्व ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बीते दिनों थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई कि निवासी महाराज बाग शिवमंदिर के पास भैरोगंज सिवनी निवासी किसी महिला की उसके मकान में खून से लत-पथ लाश पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तस्तदीक करने पर पाया गया कि मधु तिवारी पति अरिवन्द तिवारी निवासी महाराज बाग शिवमंदिर के पास भैरोगंज, सिवनी की किसी व्यक्ति द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है|

आरोपिया द्वारा किचन में रखे जग एवं अन्य बर्तन द्वारा भी मृतिका के सिर पर प्रहार किया गया जिससे मृतिका घायल होकर फर्श पर गिर गई एवं आरोपिया द्वारा चाकू से मृतिका का गला रेत कर हत्या कर दी गई । इसके बाद आरोपिया द्वारा पास ही पड़े तौलिए से अपने शरीर पर लगे खून को साफ कर वापस आकर अपने बाथरूम में स्नान किया गया एवं घटना के दौरान पहने हुए कपड़े को धुल दिया गया एवं तैयार होकर कमरे के सामने वाली सीढ़ी से नीचे आकर खड़ी हो गई।  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, अजाक प्रभारी निरी अनंती मर्सकोले, उनि सतीश उईके, उनि आशीष जैतवार, उनि संपत मरावी, कार्य. सउनी देवेंद्र जैसवाल, प्रआर श्यामसुंदर तिवारी, आर अजय बघेल, नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, महेन्द्र पटेल, अभिषेक डेहरिया, शिवम बघेल, इरफान खान, चीता स्टाफ, मआर लक्ष्मी बागड़े, भारती चौबे, अनीता, महिमा एवम् अन्य की मदद से मामले में सफलता मिली है।

About Post Author