पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए युवक को पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार

कानपुर,नौबस्ता थाना पुलिस की अभिरक्षा से उर्सला अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के अजमेर जिले से किया गिरफ्तार.जिसके ऊपर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था.

आपको बताते चलें कि पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र इलाके का है जहां पर रहने वाला मुस्तकीम उर्फ समीर नाम के एक आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।वही पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मुस्तकीम उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया था.बीती 5 मार्च को जब पुलिस आरोपी को शहर के एक उर्सला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पहुंची. उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर दुष्कर्म का आरोपी मुस्तकीम भाग निकला। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भाग जाने के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। वही डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया की पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान राज्य के अजमेर के पास फरार आरोपी एक किराए के कमरे में रह रहा है। पुलिस टीम राजस्थान के अजमेर में पहुंची और नूरी बेगम नाम की महिला के घर से मुस्तकीम उर्फ समीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पुलिस गिरफ्तारी के बाद वह काफी डर गया था और जेल जाने के डर से पुलिस अभिरक्षा से भागा था। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

About Post Author