अमरोहा में पुलिस ने पांच शातिर गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रिपोर्ट शीरब चौधरी

अमरोहा,उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पुलिस की मुस्तैदी के चलते आज बेजुबानों को जिंदगी बच गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर गौ तस्करों को कटान के उपकरण सहित बमुश्किल गिरफ्तार किया है और पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पौने छह बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रहमापुर के जंगल में सरकारी नलकूप के पीछे खेतों में गोकशी की तैयारी हो रही है। खबर मिलते ही थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्थ ने पुलिस टीम के साथ जंगल में दबिश दी। देखा कि गोतस्करों ने जमीन पर पड़े एक गोवंशीय पशु को रस्सी से बांध रखा था। पुलिस टीम को देख शातिर गोतस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस ने सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव ढक्का के छीपा वाला मोहल्ला निवासी इंतजार व उसके भाई दिलशाद, रजबपुर थानाक्षेत्र के टाडा निवासी नन्हे, गजरौला के कटाई निवासी नवाजिश व फतेहपुर टिकिया निवासी फहीम को गिरफ्तार किया। मौके से कटान करने के उपकरण बरामद किए। पुलिस पूछताछ में बताया कि डीसीएम मेरठ के सरधना निवासी आसिफ की है। जिससे वह पशु तस्करी करते हैं। आरोपियों का पुराना इतिहास भी खंगाला गया जिस पर उनमें अलग-अलग थानों में भी गौ तस्करों के संबंध में मुकदमा दर्ज है वही पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

About Post Author