कासगंज, कासगंज थाना सिकंदरपुर वैश्य की पुलिस ने जहरखुरानी की घटना को अंजाम देकर लूट करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 210 ग्राम डायजापाम पाउडर, 2 लूटे हुए मोबाइल, 2 लूटे हुए आधार कार्ड व 4 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।
बता दें कि बीते दिवस कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हनोता के रहने वाले को लोकेश पुत्र वीरेन्द्र ने थाना सिकंदरपुर वैश्य में एक लिखित तहरीर दी कि बीती 15 अप्रैल को वह अपने साथी वेदप्रकाश निवासी गुडगुडी थाना सहावर के साथ भाडे की तलाश में खडा था, तभी जगदीश पुत्र रोशनलाल निवासी जिरौली थाना दादों जनपद अलीगढ व ओमप्रकाश उर्फ नेकसे पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला खुशहालीपुर थाना सोरों उसके पास आए और ट्रैक्टर में भूसा ले जाने के लिए बुक कर लिया। उसके बाद लोकेश और उसका साथी वेदप्रकाश उक्त लोगो के साथ चल दिए, जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गंजडुण्डवारा से कादरगंज चौक रोड पहुंची तभी ओमप्रकाश उर्फ नेकसे के परिचित तीन अज्ञात साथी मिल गए और ट्रैक्टर पर बैठ गए, इसके पश्चात गंगा कादरगंज पुल पार करके टीन शैड पर जाकर कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर लोकेश व उसके साथी वेदप्रकाश व जगदीश को एक एक गिलास पीने को दे दिया। जिसे पीने की बाद हम लोग बेहोश हो गए इस दौरान ओमप्रकाश और उसके साथियों द्वारा मेरी जेब में रखे 4000 रुपए व मोबाइल तथा वेद प्रकाश की जेब से 5000 रुपए लूट कर ले गए चले गए। दिनांक 28 अप्रैल को मुझे होश आया तो मुझे पता चला कि वेद प्रकाश को भी होश आ गया है और मेरे ट्रैक्टर पर जो जगदीश थे उनकी इस दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं एसपी कासगंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना कारित करने वाले वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस को निर्देशित किया।
एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर नामित अभियुक्त ओमप्रकाश व उसके अज्ञात साथी जयप्रकाश पुत्र मेघ सिंह निवासी नगला क्रिश्चयन थाना सोरो जनपद कासगंज को क्षेत्र के छितैरा चौराहे से धर दबोचा, पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 210 ग्राम डायजापाम पाउडर, 2 मोबाइल (लूटे हुए), 2 आधार कार्ड (लूटे हुए) व 4000 रुपए नकद बरामद हुए हैं, वहीं एएसपी ने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि बीती 15 अप्रैल को उन्होंने ही जहरखुरानी की योजना बनाई तथा जगदीश को ओमप्रकाश द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ ले गए, जिससे ट्रैक्टर आसानी से मिल जाए इसके पश्चात योजनबद्ध तरीके से रास्ते में अन्य साथी भी आ गए, इसके पश्चात कादरगंज पुल पार करके टीन शैड पर ट्रैक्टर रोक लिया तथा ये लोग पेशाब करने चले गए, इसी दौरान हमने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर इनके साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बताया कि उनके अन्य दो साथी जनपद अलीगढ़ के रहने वाले बबलू उर्फ शाका व रजनेश उर्फ भूरा हैं, उन्होंने बताया कि वह पहले भी अन्य मुकदमों मे जेल जा चुके है