उमेश हत्याकांड … का मुस्लिम हॉस्टल हुआ सील,यहीं तैयार हुआ था ‘प्लान’

केन्यूज डेस्क:उमेश पाल के हत्याकांड के सभी आरोपियों पर पुलिस अपनी सख्ती से  कार्रवाई करने में जुटी है,इसी बीच सोमवार को पुलिस-प्रशासन के आधिकारी  के सामने इलाहाबाद के मुस्लिम हॉस्टल को सीज कर दिया गया,क्योंकि पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश इसी हॉस्टल के कमरा नं36 में रची गई थी,

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल और उनके  सरकारी गनर की हत्या के दस दिन बीत चुके है,वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों की तालाश जारी कर बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है,वहीं पुलिस मुठभेड़ में एक शूटर मार गिराया है,वहीं अतीक व उसके गुर्गो की संंपत्ति के ऊपर बुल्डोजर चलाया जा रहा है,वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल सील कर दिया गया है,हॉस्टल सील करते समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में हॉस्टल को सील किया गया,

हत्याकांड का आरोपी रहता था इसी हॉस्टल में

आपको बता दें कि हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल के कमरा नं 36 में रहता था,पुलिस का कहना है कि बीते दिनों पहले प्रयागराज सीपी रमित शर्मा ने बताया था ,उमेश पाल हत्या की साजिश इसी हॉस्टल के कमरा नं36 में रची गई थी, वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी STF ने अरेस्ट किया है,वो गाजीपुर का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था.”

लोगों को डराने के लिए की गई थी बमबाजी

राजू के गवाह उमेश पाल की हत्या बड़ी ही सोच-समझकर की गई थी,इसीलिए उनकी गाड़ी के आसपास बम मारे गए थे,ताकि आसपास के लोग डर कर भाग जाए,हमलावारों ने CCTV  से बचते हुए नजर आए,क्योंकि  24 फरवरी को उमेश पाल कोर्ट में गवाही देकर घर की तरफ आ रहे थे और उनके साथ उनकी सुरक्षा में मिले गनर भी मौजूद थे,मगर उमेश इस घटना को लेकर बेखबर थे,

 

About Post Author