प्रेमी संग रहने की इच्छा को लेकर न पूरी होनें पर विवाहिता ने बच्चों समेत मौत को लगाया गलें

रिपोर्ट :अश्विनी मिश्र

चंदौली:विवाहिता ने प्रेमी से न मिल पाने के चलते अपने दो बच्चों संग ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. जबकि तीसरा 7 माह का बच्चा मौत को मात देकर ट्रेन की पटरी के बीच आकर बाल बाल बच गया. सूचना के बाद पहुँची तीनों के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. वहीं महिला ने खुदकुशी से पहले अपने भाई और भाभी को दो ऑडियो मैसेज कर घटना के बाबत जानकारी दी थी.

तस्वीरे बेहद सवेदनशील है जो हम आपको दिखा भी नही सकते घटना इतनी दर्दनाक की सुनकर कर रोंगटे खड़े हो जाय लेकिन इस घटना में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बताती है की मौत के तांडव के बीच ईश्वर चाहे तो इंसान का बाल भी बांका नहीं हो सकता ।चंदौली से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जहा एक महिला ने अपने तीन बच्चो के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. घटना में 2 बच्चियों की समेत महिला की तो मौत हो गई लेकिन ट्रेन की पटरियों के बीच 7 माह के दुधमुहे का बाल भी बांका नहीं हुआ.  लेकिन घटना के पीछे की जो कहानी सामने वो कम चौकाने वाली नहीं है ,दरअसल चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र रहने वाली मंजू की शादी सात साल पहले वाराणसी के चितईपुर में हुई थी शादी के कुछ साल बाद उसके पति को पता चला की उसकी पत्नी का अपने मौसी के लडके के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसको लेकर घर में कलह हो रही थी बाद में मंजू ने घर छोड़ दिया और मायके आकर रहने लगी विवाद बढ़ा तो मामला पुलिस तक पहुंचा रविवार को वाराणसी के स्थानीय चौकी पर सभी लोगो को बुलाया गया इस दौरान जब महिला ने मामला बिगड़ता देखा तो पानी पीने के बहाने बच्चो के साथ निकली और पड़ाव इलाके में ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी घटना के पहले महिला ने एक आडियो भी रिकार्ड किया और अपनी भाई भाभी को भेजा है.

मृतिका ने भेजा था भाई-भाभी को ऑडियों 

घर वालो को मरने से पहले महिला ने जो आडियो भेजा है उसमे साफ साफ कहा है कि वो अपने प्यार के साथ रहना चाहती है.

पुलिस का कहना

पुलिस का कहना है की घटना की सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो ट्रैक पर दो बच्चियों समेत महिला का शव बरामद हुआ है घटना में एक सात माह का बच्चा जीवित हालत में मिला है प्राथमिक जांच में घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है मौके पर12 मिले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं वही मामले प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी.

About Post Author